गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

डुमरियागंज : लोकतंत्र में युवाओं की भूमिका पर संघ ने आयोजित किया गोष्ठी

डुमरियागंज। रविवार 07 अप्रैल को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नगर स्थित एक मैरेज हॉल में युवा कार्यकर्ताओं की बैठक में लोकतंत्र में युवाओं की भूमिका पर गोष्ठी का आयोजन किया गया । अपराह्न 11 बजे से चले कार्यक्रम की शुरुआत गणगीत से प्रारंभ किया गया। गोष्ठी को पाथेय देते हुए विभाग प्रचारक दीनानाथ जी ने कहा कि वैश्विक स्तर पर अगर देखा जाए तो विश्व का सबसे बड़ा संगठन आरएसएस है। इसकी कार्यपद्धति, विचार योजना लगभग सभी क्षेत्रों में कार्यरत है। भारतीय मजदूर संघ, किसान संघ, विद्यार्थी परिषद,एनएमओ आदि क्षेत्रों में संघ की प्रभावी भूमिका दृष्टिगोचर हो रहा है।आज मेरा ग्राम मेरा तीर्थ के तहत नशामुक्ति ग्राम बनाना होगा। शिक्षित, सफाई, स्वच्छता, स्वस्थ और आत्मनिर्भर आदि विचार को लेकर संघ चल रहा है। स्वदेशी उपयोग के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को अपनी कार्यकुशलता का प्रत्यक्ष अनुभव कराना चाहिए। कई घटनाओं और दृष्टांतों का वर्णन करते हुए कहा कि शत प्रतिशत मतदान करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सृजन का नव सृष्टि प्रारंभ हो गया है। बहुत कुछ परिवर्तन हो गया है और बहुत कुछ अभी शेष है।

दूसरे सत्र में आए हुए लोगों में नगरवासियों व विद्यार्थियों से ज्ञानवर्धक और व्यक्तित्व,कृतृत्व नेतृत्व समझदारी और समर्पण के मुद्दों पर राय ली गई। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यवाह मोहित ने किया। गोष्ठी में खंड संघ चालक अमरेन्द्र सिंह,ऋषभ सिंह,सूजल, राकेश दूबे,जिला संयोजक सामाजिक समरसता राजकुमार अग्रहरि,वेद प्रकाश पाण्डेय, उमेश पांडेय, सुनील मिश्रा, दयाशंकर पांडेय, आशुतोष, नारायण स्वरूप पाठक, अशोक दास, कुंवर बहादुर लाल श्रीवास्तव,राधेरमण अग्रहरि, वासुदेव दूबे के अलावा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button