पयागपुर विकास क्षेत्र के सभी 169 विद्यालयों में खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में कराया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम
दैनिक बुद्ध का सन्देश
पयागपुर | परिषदीय प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नाथ द्विवेदी के नेतृत्व में पयागपुर विकास क्षेत्र के सभी 169 विद्यालयों में बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम कराया गया तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन एवं निरीक्षण भी किया ; साथ ही साथ निर्देश दिया कि जो पौधे लगाए गए हैं उनका संरक्षण और सुरक्षा बहुत आवश्यक है | सभी प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया कि लगाए गए पौधों को पेड़ रक्षक लगाकर सुरक्षित करें ,समय-समय पर खाद पानी तथा निकाई गुड़ाई भी करते रहें ,जिससे पौधे पूर्ण रूप से बड़े हो जाएं ;यह हम सभी का उत्तरदायित्व है | अपने निरीक्षण कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय अकरौरा, कांधीकुइयां, सचौली ,महेंद्र नगर ,सत्संग नगर ,गंगापुर आदि विद्यालयों का निरीक्षण कर स्वयं भी पौधे लगाए l इस अवसर पर लगभग सभी ग्राम पंचायत के प्रधान भी मौजूद रहे और वृक्षारोपण भी कराया | उक्त कार्यक्रम में नीम , पाकड़, बरगद ,आम ,अमरूद के पौधे लगाए गए ; बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में विकास क्षेत्र के एआरपी राजेश कुमार मिश्र ,गोपाल जी शुक्ल, ,आलोक शुक्ल, नलिनी अग्रवाल ,पूर्णिमा मिश्रा ,विवेकानंद शुक्ल, सुनील त्रिपाठी ,तरुण आर्य ,दिलीप ,रामलाल चौरसिया, विक्कू जायसवाल आदि लोगों ने मौजूद रहकर वृक्षारोपण कार्यक्रम कराया l