सिद्धार्थनगर : मांगों के समाधान के लिए अभाप्रसं ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। अखिल भारतीय प्रधान संगठन जिला इकाई जिलाध्यक्ष चंद्रमणि यादव के अगुवाई में राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर शुक्रवार को प्रधानों से संबंधित 14 सूत्रीय मांगों के समाधान के लिए को सभी ब्लाकों में मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारियों को सौंपा।
सदर ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव को अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष चंद्रमणि यादव व ब्लॉक अध्यक्ष राम नरेश यादव के अगुवाई में मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में पंचायत सहायक, शौचालय केयर टेकर का मानदेय भुगतान पंचायत निदेशालय से कराने, 73वां संविधान संशोधन विधेयक लागू कर 29 विषय व उनसे जुड़े अधिकार, कोष, कार्य ग्राम पंचायतों को मिले, प्रतिदिन मजदूरी 400 रुपये, त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की सुरक्षा को देखते हुए शस्त्र लाइसेंस जारी हो, पंचायतों में प्रयुक्त होने वाले सामग्री ईंट, मोरंग, बालू समेत अन्य सामग्रियों के मूल्य बाजार की दर से भुगतान आदि की मांग शामिल रहा। इस दौरान जिला प्रवक्ता विजय यादव, चंद्रजीत जायसवाल, मुराली प्रधान, राजेंद्र यादव, चंद्रिका यादव, बृजलाल, नसीम अहमद,बीर बहादुर यादव, अनीता यादव, रेहाना खातून, सहजराम यादव, अनारकली, वंदना राव, सोनी यादव, विजय कुमार आदि प्रधान गण मौजूद रहे।