बलरामपुर : मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण के लिये विधायक ने मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बलरामपुर। बलरामपुर सदर विधायक पल्टूराम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को पत्र लिखकर जल्द से जल्द मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण की मांग की है। सदर विधायक पल्टूराम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सा परिसर, बलरामपुर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और आम जनता चाहती है कि आपके द्वारा मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण हो।
सदर विधायक पल्टूराम ने उपमुख्यमंत्री, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से जल्द से जल्द लोकार्पण की तिथि सुनिश्चित कराने और जनता के हित में अविलंब स्वास्थ्य सुविधा शुरू कराने की मांग की है। सदर विधायक पल्टूराम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा स्वीकृत अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सा परिसर जनपद बलरामपुर के लिए एक वरदान है इससे बलरामपुर में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार होगा और तमाम असाध्य बीमारियों का इलाज जनपद में ही संभव हो पायेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री द्वारा मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण की तिथि शीघ्र ही प्राप्त हो होने की उम्मीद है।