बांसी में कोतवाली परिसर मे शांति समिति की बैठक संपन्न
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बांसी।होली व शिवरात्रि पर्व सकुशल संपन्न कराने के लिए बुधवार की शाम कोतवाली परिसर मे शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए एस डी एम प्रमोद कुमार ने कहा कि यहा के लोग काफी शांतिप्रिय है और सभी पर्व आपसी भाईचारा व सदभाव के साथ मनाते है।हमे इस परम्परा को कायम रखना है।यदि कही कोई दिक्कत हो तो उसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दे।कोतवाल अनुज सिंह ने कहा कि सभी लोग त्योहार की खुशी में शामिल हो और परम्परागत तरीके से मनाए।लेकिन मै यह बताना चाहता हूं कि त्योहार मे खलल डालने वाले अराजकतत्वों से सख्ती से निपटा जायेगा।उन्होनें कहा कि कही भी कोई दिक्कत हो रही है तो तत्काल इसकी सूचना हमें दे।बैठक में ई ओ विन्ध्याचल,व्यापार मंडल अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल, गिरीश पांडेय, रामगोपाल अग्रहरि, अरुण गुप्ता ,सालिगराम, अंशु दूबे ,विष्णू गिरि, अरविंद सिंह, आसिर अली, कृष्ण कुमार त्रिपाठी ,सैयद सफीकर्रहमान ,राम शरण मोर्या ,महताब आलम,मंजूर खान, दिनेश कुमार वर्मा,सोनू वर्मा सहित काफी संख्या में ग्राम प्रधान,सभासद व जिम्मेदार नागरिक उपस्थित थे।