बर्डपुर : ग्राम सभा जमुहवा टोला कोरीडीहा मे चौपाल का योजन
बर्डपुर I बर्डपुर ब्लाक के ग्राम सभा जमुहवा टोला कोरीडीहा मे चौपाल के माध्यम से ग्रामीण महिला पुरुष को सरकार के कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी गयी। जिसमे सभी विभाग के अधिकारी शामिल हुए। स्वास्थ विभाग के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बर्डपुर प्रभारी डा सुबोध चंद्रा ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि, सरकार द्वारा गोल्डेन कार्ड बवाने का स्कीम चल रही है। सभी कार्ड धारक अपने सदस्यों का कार्ड बनवा लें, जिससे आप सभी को आकस्मिक बीमारी होने पर पांच लाख तक की मुफ्त इलाज हो सके। पहले यह कार्ड अंत्योदय कार्ड धारक का बनता था, फिर इश्राम, पात्र गृहस्थी, अब छ से ज्यादा परिवार के सदस्यों का आयुष मान योजना के तहत सबका बनना सरकार ने सुनिश्चित कर दिया है। लेकिन सभी के नाम आनलाइन कंप्युटर मे दर्ज होने चाहिए। इस कार्ड से दिल का दौरा पड़ने, अकस्मिक् दुर्घटना पर बड़े अस्पतालए पांच लाख तक के इलाज करा सकते है। कार्ड बनाने के लिए पंचायत सहायक, कोटेदार को लगाया गया है। साथ ही आज कल बारह तरह की बीमारियां चल रही है। जिससे आप के बच्चे इसकी चपेट मे आ जा रहे है। इसका टीका लग रहा है। इसमें आना कानी न किया जाय, सभी अपने बच्चों का टीकाकरण करायें। और जानलेवा बीमारी से बचें। खंड विकास अधिकारी सुरेश कुमार ने सरकार की कन्या विबाह योजना की जानकारी दी, कहा इसमें सभी गरीब समुदाय की कन्या विबाह के लिए सरकार इक्यावन हजार रुपये खर्च करती है। प्रधानमंत्री आवास के लिए पात्र आवेदक अपना पंजीयन करायें, उन्हे आवास वितरण किया जायेगा। उन्होंने कहा क्रोना काल मे जिनके माता पिता मे से एक की मृत्यु हो गयी है। बच्चों की पढाई, खर्च के लिए मुख्य मंत्री कल्याण योजना से लाभार्थी के खाते मे दो हजार पांच सौ रुपये हर माह भेजे जायेंगे। पशु चिकित्सा अधिकारी पवन सिंह ने पशुओं के बीमा की जानकारी दी, लोगो को उनके पशु सुरक्षित रहे, हानि न होने पाए, जिसके लिए लोगो को अपने पशु की बीमा कराने की बात कही। बिजली विभाग ने एक मुस्त् जमा योजना के लाभ की जानकारी दी, लोगों को उनसे उनके बिजली विल जमा करने की बात कही, जेई रमाकांत चौधरी ने बताया एक मुस्त् विल जमा करने पर पूरा ब्याज मुफ्त रहेगा। चौपाल मे आवास, के वाईसी,पेंशन, नंंगा बिजली तार,टीका करण सहित कुल आठ समस्या आई जिसमे जमुहवा गांव मे एक मकान के छत पर नंगे तार को हटाने, बाकी सभी का निस्तारण कर दिया गया। बाल विबाह ना कराने को लेकर सभी को खंड विकास अधिकारी द्वारा सपथ दिलाया गया। इस दौरान कृषि विभाग एडीएजी अमित वर्मा, एडीओ पंचायत राम प्यारे, प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल करीम,सुनील श्रीवास्तव,