सिद्धार्थनगर : मारपीट के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दैनिक बुद्ध का सन्देश
उसका बाजार/सिद्धार्थनगर। उसका थानान्तर्गत ग्राम मरवटिया माफी के टोला लालपुर में मंगलवार को कहासुनी को लेकर दबंगो ने मारपीट करके एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिसे इलाज के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल भर्ती कराया था। गम्भीर रुप से घायल राम उग्रह की पत्नी अंजना देवी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी कृष्ण उर्फ राम कृष्ण चौधरी, विजय कुमार चौधरी, रविन्द्र नाथ चौधरी पुत्रगण श्याम नरायन निवासीगण मरवटिया माफी को बुधवार की गिरफ्तार कर न्यायालय सदर भेजा है।
यह जानकारी एसओ बलजीत राव ने दी है। मालूम ही कि मंगलवार को सुबह में उक्त गांव में विवाद हुआ। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का नाम राम उग्रह पटेल 40 वर्ष पुत्र जयराम निवासी मरवटिया माफी थाना उसका बाजार है। सिर में काफी चोट आई थी। ललाट पर धारदार हथियार का निशान भी रहा। सूचना मिलने डायल 112 की पुलिस टीम दिलीप यादव आदि ने जिला अस्पताल पहुँचाया था। वहां इलाज चल रहा है।