गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

डुमरियागंज : डुमरियागंज में शिक्षामित्रों ने बैठक कर समस्याओं पर की चर्चा

दैनिक बुद्ध का सन्देश
डुमरियागंज। आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक का आयोजन बीआरसी सभागार डुमरियागंज में सोमवार को संपन्न हुई। जिसमें शिक्षामित्रों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करने के बाद लखनऊ धरने के बाद चल रही प्रकिया पर विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर्दश समायोजित शिक्षक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार शुक्ला ने कहा कि दस हजार रुपए का अल्प मानदेय पाने वाला शिक्षा मित्र विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है। बावजूद इसके सरकार इनके लिए कोई उपाय नहीं कर रही है। उन्होंने कहा विगत 5 सितंबर को लखनऊ निदेशालय के कार्यक्रम के बाद सरकार द्वारा शिक्षामित्र के लिए क्या कार्य हो रहे हैं अथवा नहीं, यदि हो रहे हैं तो कब तक उम्मीद किया जाए अथवा नहीं तो अगली रणनीति क्या है आदि को लेकर काफी समय तक बैठक होती रही है। उन्होंने ब्लाक के जिम्मेदारों को मानदेय डिमांड समय से भेजने के लिए कहा गया। इस मौके पर जिला महामंत्री श्याम बिहारी चौधरी, हरीश आर्या, प्रदीप शर्मा, रामजीत मौर्या,पवन शुक्ल, रमेश तिवारी, अजीमुद्दीन,दीप नारायण आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button