गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : आबकारी निरीक्षकों की टीम एवं मिश्रौलिया पुलिस की संयुक्त टीम ने डाली दबिश

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार सन्निकट त्योहारों के दृष्टिगत अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत शनिवार को अवैध शराब की बिक्री और निष्कर्षण के क्षेत्रों पर रोकथाम के लिए जनपद के आबकारी निरीक्षकों की टीम एवं थाना मिश्रौलिया की संयुक्त टीम द्वारा ओदनवाताल, मंझरिया, झकैया, सोनौली नानकार, अलीगढवा, रामनगर आदि में दबिश दी गयी। दबिश के दौरान तलाशी में लगभग 43 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई व लगभग 350 किलोग्राम महुआ लहन मौके पर नष्ट किया गया। बरामद शराब को कब्जे में लेकर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत सुसंगत धाराओं में 03 अभियोग पंजीकृत किये गये। संयुक्त टीम में आबकारी निरीक्षक बांसी संजय कुमार पाण्डेय, आबकारी निरीक्षक डुमरियागंज मोनी शुक्ला एवं थानाध्यक्ष मिश्रौलिया अरुण कुमार, उप निरीक्षक दीपनारायण यादव एवं शिवदास गौतम मयस्टाफ़ उपस्थित रहें। तत्पश्चात् मिश्रौलिया थाने की टीम के साथ आईजीआरएस (प्ळत्ै) निस्तारण के क्रम में थूम्हुवा बुजुर्ग (पासीडीह) में एक अभियुक्ता को 15 टेट्रा पैक बंटी बबली (3 बल्क लीटर) बेचते हुए गिरफ़्तार कर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर कर जेल भेजा गया।

Related Articles

Back to top button