आबादी क्षेत्र के आस-पास के इलाके में विचरण करने वाले शेष 02 भेड़ियों की तलाशी हेतु लगातार चलाया जा रहा अभियान
ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच | बहराइच वन प्रभाग, बहराइच के बहराइच रेंज के अन्तर्गत महसी तहसील के लगभग 25-30 ग्रामों में भेड़ियों द्वारा किये जा रहे हमले के दृष्टिगत नियंत्रण/शमन की कार्यवाही उत्तर प्रदेश वन विभाग के स्तर से की जा रही है। 06 भेड़ियों के समूह में से आबादी क्षेत्र के आस-पास के इलाके में विचरण करने वाले शेष 02 भेड़ियों की तलाशी का अभियान वर्तमान में जारी है। आज दिनांक 03.09.2024 को प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश, लखनऊ स्तर से नामित वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सम्पूर्ण अभियान का जायजा लिया गया एवं कृत कार्यवाही की समीक्षा की गयी। समीक्षा में विभिन्न घटनाओं/ घटना स्थल, भेडियों की क्षेत्र में आवाजाही, आस-पास उपलब्ध उनके प्राकृतवास, घटना कारित करने की बारंबारता व उसका तरीका, उनकी तलाशी हेतु उपयोग में लाये जा रहे उपायों इत्यादि पर व्यापक चर्चा की गयी। सभी तथ्यों के दृष्टिगत सम्पूर्ण क्षेत्र को तीन सेक्टर में बाँटते हुए 20 अलग-अलग बचाव/शमन दलों को क्षेत्र में गश्त करने व ट्रेकिंग करने की जिम्मेदारी दी गयी है। साथ ही जागरूकता हेतु भी तीन दल बनाये गये हैं जो आम जनमानस को विभिन्न प्रचार माध्यमों का उपयोग करते हुए जागरूक करने का कार्य करेगें। सूचना के आदान-प्रदान हेतु प्रभागीय मुख्यालय पर कमांड सेंटर स्थापित किया गया है। आम जनमानस भेड़िए से सम्बन्धित सूचना प्रभागीय वनाधिकारी, बहराइच वन प्रभाग के सी०यू०जी०नं0-7839435148 एवं उप प्रभागीय वनाधिकरी, नानपारा के सी०यू०जी०नं0-7839434875 के अतिरिक्त कमांड सेंटर के प्रभारी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, श्रावस्ती के मो0नं0 9454612462, रूद्र प्रताप सिंह, उप क्षे०व०अ०, के मो०नं0-9453603467 (दिन हेतु) व अजय कुमार कश्यप, वन दरोगा, के मो0नं0-9170645939 (रात्रि हेतु) पर दे सकते हैं। आज की ट्रेकिंग में भेड़ियों की लोकेशन नहीं प्राप्त हो सकी है। तलाशी का अभियान बराबर चलाया जा रहा है।