शिक्षक है, युग निर्माता, छात्र राष्ट्र के भाग्य विधाता- डा कौशलेेेश मिश्र
दैनिक बुद्ध का सन्देश
गोला,गोरखपुर। गोला क्षेत्र के बंशी चन्द पी जी कालेज चिलवां में शिक्षक दिवस के अवसर पर रासेयो के तत्वाधान में सहभोज कार्यक्रम के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। विद्यालय प्रांगण में सर्व प्रथम प्राचार्य डा कौशलेेेश मिश्र ने डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प फुल अर्पित कर उन्हें याद किया।
तत पश्चात यहां पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यहां उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम अधिकारी डा शिव कुमार पाण्डेय ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में नव चेतना का संचार करते हैं। अध्यक्षता कर रहे हैं विद्यालय के प्राचार्य डा कौशलेेेश मिश्र ने कहा कि शिक्षक है युग निर्माता, छात्र राष्ट्र के भाग्य विधाता। शिक्षक पथ प्रदर्शक होता है। तो वहीं छात्र पथिक के रुप में होता है। छात्र का सम्पुर्ण भविष्य योग्य शिक्षक के रुप में होता है।