सिद्धार्थनगर : तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण का शुभारंभ
दैनिक बुद्ध का संदेश
तुलसियापुर,सिद्धार्थनगर। बढनी के औदही कला में नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षक राजाराम चौधरी ने प्रथम दिन बच्चों को स्काउट गाइड के बारे विधवत जानकारी दिया। जिला संगठन कमिश्नर हरिश चंद्र यादव की देख रेख में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है। प्रशिक्षण में दौरान छात्र/छात्राएं सम्मलित हुई। प्रशिक्षण के पहले दिन स्काउट गाइड नियम, प्रार्थना, झंडागीत, बाया हाथ मिलाना, जीवन परिचय, शिष्टाचार संबंधित जानकारी दिया गया। शेष दोनो दिन अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दिया जाएगा।
बढनी के औदही कला में नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश भारत स्कॉउट गाइड प्रशिक्षण सिद्धार्थनगर अंतर्गत स्कूली बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रधानाचार्य इरशाद अहमद ने कहा स्काउट गाइड की शिक्षा से छात्र-छात्राओं को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। इसके प्रशिक्षण से दूसरों की मदद करने की शिक्षा मिलती है। साथ ही स्काउट गाइड हमें जीवन जीने की कला भी सिखाती है। विपरीत परिस्थितियों में जीवनयापन करने की शिक्षा भी हमें स्काउट गाइड से प्राप्त होती है। इस दौरान सहायक अध्यापक शिव कुमार, ओमप्रकाश जायसवाल, अनिल कुमार, रमेश कुमार यादव, पंकज सिंह, शिल्पी केसरवानी, सुमन देवी, चपरासी सुरेश मौर्या, प्रशिक्षक राजाराम चौधरी सहित सैकड़ो बच्चे मौजूद रहे।