सेन्ट्रल एकेडमी के अमित शर्मा का ईडी में चयन

बस्ती। सेन्ट्रल एकेडमी सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल के छात्र अमित शर्मा पुत्र मुकेश शर्मा का चयन प्रवर्तन निदेशालय ‘ईडी’ में एईओ पद पर हुआ है। अमित शर्मा अपनी सफलता का श्रेय माता, पिता, परिजन और गुरूजनों को देते हैं। उनकी नर्सरी से कक्षा 12 तक की शिक्षा सेन्ट्रल एकेडमी सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल में हुई। स्कूल के प्रबंधक जे.पी. तिवारी, प्रधानाचार्य दीपिका तिवारी ने अमित की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि उसने स्कूल का गौरव बढाया है। बस्ती आने पर स्कूल द्वारा विशेष स्वागत किया जायेगा। कहा कि निश्चित रूप से स्कूल में पढ रहे छात्रों को इससे और आगे जाने की प्रेरणा मिलेगी।
फार्मेसी, जी. एन. एम. की वार्षिक परीक्षाएं सम्पन्न
बस्ती। पटेल एस.एम.एच. हॉस्पिटल एंड आयुर्वेदिक पैरामेडिकल कॉलेज गोटवा बस्ती में फार्मेसी एवं जी. एन. एम. की वार्षिक परीक्षाएं 2 से 7 अप्रैल तक पर्यवेक्षक डॉ. अविनाश वर्मा के देख- रेख में सम्पन्न हुआ। प्राचार्य डा. चंदा सिंह ने बताया कि आर्युवेदिक तथा यूनानी चिकित्सा पद्धति बोर्ड लखनऊ द्वारा आयोजित परीक्षा सम्पन्न कराने में डा. श्रीराम कुशवाहा, डा. आलोक रंजन, डा. इरफाना बानो, डा. मनोज मिश्रा, डा. माया चौधरी, डा. पूजा वर्मा, शिव प्रसाद चौधरी, मनोज गुप्ता, शंकर यादव, मनीष चौधरी के साथ ही पैरामेडिकल कॉलेज कर्मचारियों ने योगदान दिया।