सिद्धार्थनगर : होली का पर्व: ढोलक की थाप पर खूब उड़े अबीर गुलाल
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। होली का पर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख उत्सव में एक है। संघ इस सामाजिक समरसता के उत्सव के रूप में मनाता है। इस पर लोग गिले शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर गले मिलते हैं। इसलिए यह पर्व सबसे खास माना जाता है उक्त बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर नौगढ़ नगर के तत्वाधान में रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज तेतरी बाजार में आयोजित “होली मिलन समारोह“ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विभाग प्रचारक श्री दीनानाथ जी ने कही।आगे उन्होंने कहा यह पर्व उमंग व उत्साह का है।
लोग बाकायदा अबीर गुलाल उड़ाते हुए डी जे के धुन पर थिरकते हैं ,यही नहीं घर-घर जाकर गुझिया व गुलगुला खाकर आपसी सौहार्द को बढ़ावा देते हैं ।लेकिन उमंग व उत्साह में भी अपनी मर्यादा को नहीं भूलना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघचालक श्री अखिलेश नारायण श्रीवास्तव ने की। अतिथियों का परिचय नगर कार्यवाह सौरभ त्रिपाठी ने कराया।
उक्त अवसर पर जिला प्रचारक श्री वीरेंद्र, सह नगर संघचालक मुरलीधर अग्रहरि, जिला कायर्वाह शिवेंद्र सिंह, सामाजिक समरसता प्रमुख शंभू नाथ गुप्ता, जिला व्यवस्था प्रमुख मदन मोहन सिंह, सह नगर कार्यवाह धनंजय रस्तोगी, नगर प्रचारक गगन नंदलाल रस्तोगी, अभिषेक त्रिपाठी, मनोज शर्मा सांसद जगदंबिका पाल ,गोविंद माधव दीपक मौर्या , कन्हैया पासवान अभय त्रिपाठी समेत समस्त स्वयंसेवक बंधुओं ने भी आपस में अबीर गुलाल लगाकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी।