उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर
………………….कविता………………………..
स्लोगन- सांसे हो रही कम आओ पेड़ लगाएं हम।
पेड़ पौधे कर रहे पुकार,
देते हम वर्षा की बोछार।”
“पेड़ो से वायु, वायु से आयु।”
“जहाँ धरती पर हरे भरे वृक्ष हैं वहीं स्वर्ग हैं।”
“पेड़ पोधो की करो रखवाली, तभी आयेंगी सुंदर हरयाली।”
“कहते हे सब वेद-पुराण, एक पेड़ दस पुत्र समान।”
आओ हम सब मिल कर पेड़ लगाये।
कहां गई वह फूलों की डाली,
जो बारिश की जो बारिश में थी लहराती।
कहां गई वो खुशियां, जब बागों में कोयल पेड़ की डाल पर बैठकर कू कू सुनाती।।
आओ हम सब मिल कर पेड़ लगाये।
लेखक – क्षेत्रीय वन विभाग अधिकारी औरैया मुन्नालाल/दैनिक बुद्ध का संदेश