गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बस्ती : प्लास्टिक निषेध जागरुकता रैली के साथ चलाया गया सफाई अभियान

दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती। राजकीय महाविद्यालय सेहमों बस्ती के प्राचार्य डॉ० अतुल कुमार पाण्डेय के कुशल मार्गदर्शन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के वीर सपूत लालबहादुर शास्त्री की जयन्ती महाविद्यालय में बड़े हर्ष के साथ मनायी गयी। इस अवसर पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक देश भर में चल रहे स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवकों ने प्लास्टिक निषेध जागरुकता रैली निकाली जिसमें लोगों को प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित किया गया और उसकी हानियों के प्रति जागरुक किया गया। तत्पश्वचात स्वयं सेवकों ने ग्राम सेहबरा स्थित तालाब पर साफ-सफाई की और तालाब में पड़ी प्लास्टिक की बोतलों, पालीथीन और अन्य प्रकार के कचरे को निकाला। वहां उपस्थित लोगों से आग्रह किया की पोखर में प्लास्टिक की चीज़ें न डालें यह पर्यावरण के लिए और हम सब के लिए बहुत हानिकारक है। स्वयं सेवकों ने सभी लोगों से अपने स्वभाव और संस्कार में स्वच्छता को दृढ़ता से लागू करने का अनुरोध किया। इस कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ० रिज़वान अहमद ने किया। इस अवसर पर डॉ० श्याम मनोहर पाण्डेय, डॉ० आनन्द कुमार पाण्डेय, डॉ० प्रीति वर्मा, डॉ० शैलेन्द्र कुमार, डॉ० मोहित सोनी, पी. एन. सिंह, विजय कुमार मिश्रा, विपिन सिंह, कमलेश कुमार, वीरेन्द्र, रिंकू आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button