सिद्धार्थनगर : कबड्डी प्रतियोगिता में ऊँचहरिया की टीम रही विजेता
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सोहास,सिद्धार्थनगर। उसका बाजार विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत सोहास जनूबी में ऊँचहरिया कबड्डी प्रतियोगिता में क्षेत्र की कई टीमों ने अपना दमखम दिखाया। लेकिन फ़ाइनल में ऊँचहरिया, इमिलिहा और भिटपरा के टीमों का मुकाबला हुआ। जिसमें ऊँचहरिया की विजेता हुई। इसके अलावा भिटपरा की टीम उप विजेता हुई। जिसमें विजेता और उप विजेता टीमों को मेडल और नकद धनराशि देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत सोहास जनूबी के ऊँचहरिया टोले पर ऊँचहरिया कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के कई टीमों ने अपना दम खम दिखाते हुए जोर आजमाइस किया। लेकिन ऊँचहरिया, भिटपरा और इमिलिहा कि टीम ने फाइनल खेला, जिसमें ऊँचहरिया की टीम विजेता हुई और भिटपरा की टीम उप विजेता हुई। तथा इमिलिहा की टीम तीसरे नम्बर पर रही। कबड्डी प्रतियोगिता शुरू होने के पहले समाजसेवी रजनीश सिंह सहित लोगों ने फीता काट कर शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि लोग वर्तमान समय में मोबाइल और अन्य संसाधन पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। पुरानी परम्परा के खेल को लोग भूलते जा रहे हैं। जो नुकसान दायक है। अपने भविष्य को सँवारने के लिए गंभीर नहीं है।मालूम हो कि यह प्रतियोगिता दो दिवसीय रहा। जिसके समापन समारोह में सांसद जगदम्बिका पाल ने खिलाड़ियों के हौशला अफजाई के लिए काफी समय दिया। ऊँचहरिया की विजेता टीम को 5 हजार रुपये नकद के साथ मेडल दिया गया। उप विजेता टीम भिटपरा की टीम को 25 सौ रुपये तथा मेडल दिया गया। तीसरे स्थान पर रही इमिलिहा की टीम को 15 सौ रुपये तथा मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान सांसद पाल ने खिलाड़ियों को बताया कि खेल खेलना मानसिक और शारीरिक रूप से वेहद जरूरी है। एक अच्छा खिलाड़ी अपने क्षेत्र का ही नहीं, बल्कि प्रदेश व देश स्तर पर खेल कर अपने देश का नाम रोशन करता है। कबड्डी प्रतियोगिता की कमेंट्री कर रहे उस्मान शायर ने अपने वाणी से लोगों का मनमोहन लिया। इस अवसर पर राजू राजपूत, राजेश विश्वकर्मा, रवि विश्वकर्मा, बंशी बाबा, जलाल खान, अनुपम राजपूत, बालगोविंद, सतीश गौतम, मिश्रीलाल, सलाहुद्दीन, संदीप कुमार, प्रदीप कुमार, अनिल राजपूत, रोशन राजपूत, भाजपा के डॉ रामानन्द वर्मा, शैलेंद्र कुमार वर्मा, रजनीश वर्मा, तीरथ चौकीदार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।