उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
उसका बाजार,सिद्धार्थनगर। :सुगर जांच की व्यवस्था नही, मरीज परेशान
दैनिक बुद्ध का सन्देश
कस्बा में स्थित सीएचसी उसका बाजार पर सुगर के मरीजो के सुगर लेवल की जांच की व्यवस्था नही है। सुगर जांच की व्यवस्था न रहने से मरीज काफी परेशान है।
मजबूरी में बाहर प्राइवेट पैथालॉजी पर जांच करा रहे है। कस्बा के तेतरी चौराहा के निवासी मदन जायसवाल ने बताया कि दो माह से सुगर जांच अस्पताल पर नही हो रहा है। सीएचसी में स्थित पैथालॉजी पर जाने पर सुगर जांच की किट नही है। यह कहकर वापस कर दे रहे है। मजबूरी में बाहर जांच कराना पड़ रहा है। सीएचसी उसका बाजार के प्रभारी एसके पटेल ने बताया कि यूरीन और स्टीन से जांच की जाती है लेकिन ग्लूको मीटर मशीन सीएचसी पर उपलब्ध नहीं की गई है। कस्बा के राजनरायन, अनूप मोदनवाल, संजय जायसवाल आदि ने सीएमओ से सीएचसी पर सुगर जांच की व्यवस्था करने की मांग की है।