अंबेडकर नगर: आजादी में योगदान देने वाले साबरमती के संत की प्रतिमा अतिक्रमण की चपेट में
अंबेडकर नगर: जिला मुख्यालय मुख्य मार्ग पर बने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित है और शहर बाजार के बीचों-बीच डॉ राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा आजादी में प्रमुख योगदान देने वाले पूज्य बापू महात्मा गांधी के नाम पर गांधी चौक बनाया चबूतरा पर स्थापित की गई गांधी प्रतिमा प्रशासन की अनदेखी के कारण बदहाली के दौर से गुजर रही है, अतिक्रमण के कारण चबूतरा अपनी पहचान खोता जा रहा है वहीं दूर से देखने में गांधी प्रतिमा दिखाई ही नहीं देती है चबूतरा के आसपास अतिक्रमण होने से प्रतिमा का अस्तित्व ही समाप्त होता जा रहा है, नगर के सामाजिक धार्मिक समाजसेवी कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से मांग की है की गांधी की प्रतिमा को अतिक्रमणकारियों से मुक्त हो
शहर में लगीं महापुरुषों की प्रतिमाएं बदहाल स्थिति में हैं। इनकी ओर न प्रशासन का ध्यान है और न ही नगर पालिका का।गणतंत्र दिवस से पहले पानी से इन्हें साफ कर पालिका प्रशासन ने खानापूर्ति कर ली है। न ही इनके आसपास हो रहे अतिक्रमण को हटाया गया और न ही इनके रंग रोगन की किसी को याद आई।शहजादपुर दोस्तपुर चौराहा स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा वर्तमान में पूरी तरह से अतिक्रमण की चपेट में हैं। प्रतिमा के आसपास सब्जी फल बेचने वालों का बोलबाला है। यही कारण है कि प्रतिमा परिसर में सड़ी गली सब्जियों का अंबार लगा रहता है।शहर के सबसे व्यस्त चौराहों में से एक लोहिया चौक चौराहे पर लगी डॉ राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा भी गंदगी की चपेट में है। यहां फल ठेले वालों ने पूरी तरह से अतिक्रमण कर रखा है। फल वालों का कहना है कि नगर पालिका द्वारा हमें स्थान सुनिश्चित नहीं किया गया हम कहां पर जाएं।इस प्रतिमा के पास से हर समय अधिकारियों की गाड़ियां गुजरती हैं, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया। जिसको लेकर नगर पालिका अध्यक्ष चंद्र प्रकाश वर्मा से शिकायत की गई है।