गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
अम्बेडकरनगरउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

अम्बेडकरनगर : मध्यांचल विद्युत वितरण खंड के अधीनस्थ टीडीएस कम्पनी के कर्मचारी बेलगाम

दैनिक बुद्ध का संदेश
अम्बेडकरनगर। टीडीएस कम्पनी के कर्मचारी हुए बेलगाम अकबरपुर नगर में टीडीएस के कर्मचारी बेलगाम साबित हो रहे हैं ज्ञात होगी मध्यांचल विद्युत वितरण खंड में आने वाले उपभोक्ताओं के मीटर बिलिंग की जिम्मेदारी टीडीएस कंपनी ने ली है कंपनी द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मीटर रीडिंग करने के लिए अलग-अलग क्षेत्र में सुपरवाइजर के रूप में कार्यरत कर्मचारियों को लगाया गया है नियमों को ताक पर रखकर इन लोगों द्वारा मीटर रीडिंग का कार्य किया जा रहा है इनकी मनमानी इस कदर है कि मीटर रीडिंग करने का कोई तय तारीख निर्धारित नहीं है महीने के किसी भी तारीख को आकर इन लोगों द्वारा मीटर रीडिंग कर उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ डालने कार्य किया जा रहा है जबकि नियम है कि जिस माह में जिस तारीख़ को मीटर रीडिंग हुई है अगले माह में उसी तारीख़ को मीटर रीडिंग होनी चाहिए जबकि अकबरपुर के शहरी क्षेत्र में ऐसा नहीं हो रहा है कहीं-कहीं उपभोक्ताओं में शिकायत देखने को मिलती है कि मीटर रीडिंग करता द्वारा उपयोग से अधिक बिल निकाल दिया जा रहा है उपखंड अधिकारी अकबरपुर ने उपभोक्ताओं के सुविधा के लिए टीडीएस कंपनी में लगे कर्मचारियों का नाम मोबाइल नंबर क्षेत्र का नाम बिल काउंटर पर चश्पा कर दिए हैं जिससे उपभोक्ता संबंधित क्षेत्र के सुपरवाइजर से बात कर सके लेकिन आलम यह है कि इन कर्मचारियों के मोबाइल पर फोन तो जाता है लेकिन फोन उठता नहीं।

Related Articles

Back to top button