गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोंडादेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गोण्डा : स्मृति शेष पंडित सिंह फार्मेसी कॉलेज भटपी खरगूपुर में मनाया गया देश आजादी का 78वां स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण के साथ कॉलेज स्टाफ ने किया पौधारोपण

दैनिक बुद्ध का संदेश
गोण्डा। रुपईडीह ब्लॉक स्थित स्मृतिशेष पंडित सिंह फार्मेसी कॉलेज भटपी खरगूपुर गोंडा में झंडारोहण के साथ धूमधाम से मनाया गया देश आजादी के 78वां स्वतंत्रता दिवस साथ ही कॉलेज की स्टाफ द्वारा कॉलेज परिसर में पौधारोपण किया गया। कॉलेज के हेड ऑफ डिपार्टमेंट वीरेंद्र प्रताप मिश्र द्वारा बताया गया कि हमारा कॉलेज प्राविधिक शिक्षा परिषद लखनऊ उत्तर प्रदेश जिसका कोड 2368 है तथा फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया कोड 8096 है जो की सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। हमारे यहां डिप्लोमा इन फार्मेसी के छात्र-छात्राओं के लिए सुनहरा अवसर है। सत्र 2024-25 श्रम्म्ब्न्च् पॉलिटेक्निक की प्रवेश परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं हमारे यहां सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम शुल्क पर एडमिशन ले सकते हैं। हेड ऑफ़ डिपार्मेंट मिश्रा द्वारा बताया गया कि अच्छी शिक्षण व्यवस्था स्वच्छ और सुंदर परिसर लाइब्रेरी में छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क पढ़ाई हेतु किताब अच्छी और उच्च तकनीकी के लैब सहित कई प्रकार की हमारे यहां छात्र-छात्राओं के लिए सुविधा उपलब्ध है। इस क्षेत्र में फार्मेसी कॉलेज के होने से क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को अब दूर दराज थे क्षेत्र में नहीं जाना पड़ेगा कार्यक्रम में हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट वीरेंद्र प्रताप मिश्रा अनु मिश्रा बृजभूषण तिवारी दीपक श्रीवास्तव सरदार सहित स्टॉप मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button