लखीमपुर : भ्रष्टाचार को लेकर तहसील प्रशासन के खिलाफ अधिवक्ता संघ ने खोला मोर्चा
दैनिक बुद्ध का संदेश
लखीमपुर खीरी। भ्रष्टाचार को लेकर अधिवक्ता संघ ने तहसील प्रशासन के अधिकारियों के खिलाफ की मोर्चाबंदी विगत कुछ दिनों पहले से तहसील परिसर में अधिवक्ताओं के द्वारा निरन्तर धरना दिया जा रहा है जिसमें अधिवक्ताओं के द्वारा कई मांगों को रखते हुए तहसील प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए तहसील प्रशासन पर कार्रवाई की मांग की। वहीं उच्च अधिकारियों के द्वारा करवाई न करने को लेकर तहसील संघ के पदाधिकारियो ने राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा से मिलकर एसडीएम सदर को हटाने की मांग की अधिवक्ता संघ के अधिकारियों ने बताया की एसडीएम सदर के द्वारा तहसील में भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिसकी कई बार शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई लेकिन किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हुई जिसको लेकर अधिवक्ता संघ धरना कर रहा है जब तक एसडीएम सदर को यहां से हटाया नहीं जाएगा हम लोगों का धरना अनवरत जारी रहेगा वहीं दिनेश शर्मा को मिलने के बाद उन्हें आश्वासन देते हुए दिनेश शर्मा ने बताया है कि इस मामले पर मैं संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई जरूर करवाऊंगा अब देखना यह है कि क्या अब भी एसडीएम सदर जमे रहेंगे या उन पर कार्यवाही हो जायेगी।