गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : शोहरतगढ़ विधायक की चिट्ठी खोलेगी स्वास्थ्य विभाग की पोल

दैनिक बुद्ध का सन्देश
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुके सीएमओ कार्यालय सिद्धार्थनगर में सीएमओ बी के अग्रवाल और उनके अधीनस्थ नोडल अधिकारी एम एम त्रिपाठी,डिप्टी सीएमओ बीएन चतुर्वेदी का रिश्वत के पैसे के लेने के बाद और पैसों की मांग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर इन दोनों को वायरल हो रहा है।, जिसको लेकर तरह तरह के सवाल उठाए जा रहे है। तो वहीं विधायक विनय वर्मा ने चिकित्साधिकारी से पत्र लिख जवाब मांगा है।

उन्होंने अपने शिकायती पत्र में लिखा कि,- शोहरतगढ़ बाजार में गत 28 जुलाई को एक निजी अस्पताल में प्रसूता की इलाज के दौरान हुई लापरवाही के कारण मौत के बाद मेरी शिकायत पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक जी के ट्वीट पर विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ समेत पूरे जिले में शुरू हुई अवैध प्राइवेट अस्पतालों के खिलाफ जांच व छापेमारी में आपके विभाग द्वारा क्या कार्रवाई किया गया। यह मुझे भी अवगत करवाएं और यह भी बताएं कि गत 11 अगस्त के बाद अवैध अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र व 19 अगस्त के बाद जिले में कार्रवाई क्यों बंद कर दिया गया। क्या अब शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र समेत पूरे जिले में कोई भी अवैध अस्पताल संचालित नहीं हो रहा है। आपसे अपेक्षा है कि अब तक शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में गलत तरीके से संचालित हो रहे लगभग आधा दर्जन से अधिक अस्पताल, डायग्नोस्टिक व अल्ट्रासाउंड सेंटरों के खिलाफ हुई कार्रवाई की जानकारी मुझे भी दिया जाए। इन चिकित्सा सेंटरों के खिलाफ कोई कार्रवाई भी हुई या उनसे भी सुविधा शुल्क लेकर उन्हें राहत दे दिया गया। इन सवालों से फिर स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचना तय माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button