सिद्धार्थनगर : नौकरी का झंासा देकर रूपया ठगने वाले 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
दैनिक बुद्ध का संदेश
जोगिया/सिद्धार्थनगर। अमित कुमार आनन्द पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में, सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन, देवी गुलाम क्षेत्राधिकारी बाँसी के नेतृत्व मे, दिनेश कुमार सरोज थानाध्यक्ष महोदय थाना जोगिया उदयपुर सिद्धार्थनगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों व वांक्षित के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बेरोजगार नवयुवको को नौकरी दिलावाने के नाम पर पैसा लेकर फर्जी चयन पत्र देकर 170000/-(सत्तरह लाख रूपया) ठगने वाले शातिर अभियुक्तगण सम्बन्धित मु०अ०सं० 72/2022 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 504, 506, 406 भा०द०वि० के 02 सदस्यो को आज दिनांक 29.10.2022 को जोगिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
अभियुक्तगण का विवरणः राजू साहनी, पुत्र विशुनकुश साहनी साकिन केवटलिया थाना उसका बाज़ार जनपद सिद्धार्थनगर, ओमप्रकाश पाठक पुत्र दिनेश कुमार पाठक साकिन श्रीदतगज थाना व जिला बलरामपुर हाल पता मैक्स हस्पिटल सिद्धार्थनगर गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण उ0नि0 राजेश शुक्ला थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर उ०नि० अख्तर थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर सतेन्द्र यादव थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर देवेंद्र यादव थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर।