गोण्डा : दबंगों ने महिला को मारपीट कर दिया गया घायल
विश्व हिंदू महासंघ की प्रदेश महामंत्री रेखा श्रीवास्तव ने अस्पताल पहुंचकर जाना हाल चाल
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोण्डा। जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम जयसिंह पुरवा के सर्वांगपुर निवासिनी महिला यास्मीन बेगम बुधवार सुबह शौंच के लिए गांव के बाहर खेत में जा रही थी कि दबंगों ने अली अहमद के खेत के पास खड़ंजे पर उसे धारदार हथियार लाठी डंडे से हमला कर लहूलुहान कर दिया और उसके कपड़े को बुरी तरह फाड़ दिया साथ ही चार बेटियो के भी कपड़े फाड़ कर बेइज्जत कर छेड़खानी भी की। पीड़ितो का हाल-चाल लेने पहुंची जिला अस्पताल विश्व हिंदू महासंघ प्रदेश महामंत्री रेखा श्रीवास्तव मातृ शक्ति प्रदेश महामंत्री ने कहा इतना घिनौना कृत करने वाले के विरुद्ध सख्त से कार्रवाई होनी चाहिए।
प्रदेश महामंत्री रेखा श्रीवास्तव ने थाना प्रभारी कटरा बाजार से मुलाकात कर पूरी कार्यवाही की जानकारी ली। प्रशासन ने आश्वासन दिया और कहा पूरी ईमानदारी से दोषियों को सजा दिलाएगी और पीड़िता को न्याय मिलेगा। प्रदेश महामंत्री ने कहा कि महिलाओं के उत्पीड़न को बंद करने के लिए कठोर कदम उठाने की जरूरत है। इस मौके पर टीम की सुनीता तिवारी, संतोष,पप्पू तिवारी, अनिल यादव सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।