गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर: जनपद के रिजर्व पुलिस लाइन्स में हुआ आवासीय/अनावासीय भवनों का वर्चुअली लोकार्पण

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। बुद्धवार को मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ द्वारा पुलिस आवासीय/अनावासीय भवनों का वर्चुअली लोकार्पण लोकभवन, लखनऊ से बर्चुअल लोकार्पण किया गया। जनपद सिद्धार्थनगर में थाना चिल्हिया, थाना मोहाना, थाना इटवा, थाना मिश्रौलिया व महिला थाना के 07 आवासीय/अनावासीय भवन का लोकार्पण किया गया।

जनपद सिद्धार्थनगर में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण रिजर्व पुलिस लाइन्स सभागार कक्ष में विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, विधायक इटवा माता प्रसाद पाण्डेय, जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र रावत, की उपस्थिति में थाना चिल्हिया में 32 कर्मियों के लिए हास्टल/बैरक एवं 01 विवेचना कक्ष, थाना मोहाना में 32 कर्मियों के लिए हास्टल/बैरक एवं 01 विवेचना कक्ष, थाना इटवा में प्रशासनिक भवन, पुलिस आवास निगम द्वारा निर्मित, तथा श्रेणी-2 के 04 आवासीय भवन, पुलिस आवास निगम 48 कर्मियों के लिए हास्टल/बैरक एवं 01 विवेचना कक्ष, पीडब्लूडी0 द्वारा निर्मित, थाना मिश्रौलिया में 32 कर्मियों के लिए हास्टल/बैरक एवं 01 विवेचना कक्ष, महिला थाना, पुलिस लाईन में 24 महिला कर्मियों हेतु नवनिर्मित हास्टल/बैरक/भवन जिसका निर्माण पुलिस आवास निगम द्वारा निर्मित पर बने हुए पुलिस आवासीय/अनावासीय भवनों का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द द्वारा जनप्रतिनिधियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस विभाग के जवानोे को जो आवास/बैरक एवं अन्य भवनो का लोकार्पण किया गया है इस भवन के मिल जाने से पुलिस विभाग के जवानो को रहने के लिए आवास की समस्या नही रहेगी। विधायक इटवा माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि पुलिस विभाग को जो भवन आज मिले है उससे इन्हें रहने में सुविधा होगी और अच्छी तरह से कार्य कर सकेगे। अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र रावत द्वारा जनप्रतिनिधिगण का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस दौरान सम्बंधित थानों पर जन-प्रतिनिधिगण, ग्राम प्रधान, संभ्रांत व्यक्ति एवं स्थानीय नागरिक आदि उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button