गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : प्रशिक्षण लेकर बुलंदशहर से लौटे नवनियुक्त आर्किटेक्ट कंसल्टिंग इंजीनियर

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। पंचायत राज विभाग के 22 रजिस्टर्ड इम्पैनल्ड आर्किटेक्ट/कंसल्टिंग इंजीनिय गुरुवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण लेकर बुलंद शहर जिले से गुरुवार को लौट आए हैं। जहां पर सभी को पंचायत राज के कार्य को संपादित कराने के लिए निपुण बनाया गया।

जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श पटेल ने बताया कि अब सभी नवनियुक्त इम्पैनल्ड आर्किटेक्ट/कंसल्टिंग इंजीनियर जोगिया विकास खंड के अभिषेक यादव व कन्हैया लाल, खुनियांव के श्रवण कुमार, खेसरहा के दीपक कुमार व हरिवंश कुमार चौधरी, इटवा अरशद जमाल, बढ़नी से अनिल कुमार, बांसी से सुमित्रानंदन मिश्रा व शिवम सिंह, बर्डपुर विकास खंड से सुधांशु पाठक व दिनेश यादव, मिठवल से सुनील कुमार व कुमारी प्रतिभा, भनवापुर से देवेंद्र कुमार, शोहरतगढ़ से कुमारी रेनू वर्मा, उसका बाजार से कुमारी सुषमा व कुमारी नैन्सी, डुमरियागंज विकास खंड अनुराग चौधरी, नौगढ़ विकास खंड के रहमत अली व चंद्रपाल राव तथा लोटने विकास खंड से शिवम अग्रहरि व सिद्धार्थ पटेल आदि अपने लिए चयनित विकास खंडों में योगदान देकर दायित्व का निर्वाहन करेंगे।

Related Articles

Back to top button