सिद्धार्थनगर : सिविल बार एसोसिएशन बांसी में संपन्न हुआ शपथ ग्रहण समारोह
मुख्य अतिथि के रूप में सांसद ने दिलाई शपथ
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी,सिद्धार्थनगर। सिविल बार एसोसिएशन बांसी में आज गुरूवार 18 जनवरी को बांसी में नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि सांसद जगदंबिका पाल द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर फूल माला अर्पित कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। दोपहर बाद 03.30 से आयोजित कार्यक्रम में बार एसोशिएशन और रेबन्यू एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि और पूर्व सांसद चंद्रशेखर त्रिपाठी का का माला पहनाकर स्वागत किया गया। शपथ ग्रहण में वर्ष 2023-24 के लिए कार्यकारिणी में चुने गए पदाधिकारियों व सदस्यों को सांसद द्वारा हितों व कर्तव्यों का शपथ दिलाई गई।
वक्ताओं में नव निर्वाचित वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद सिंह, पूर्व अध्यक्ष प्रेम शंकर श्रीवास्तव ने अपना विचार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि बांसी की मुंसफी तब से चली आ रही है जब इस जिले का अस्तित्व नहीं था। बांसी में अधिवक्ताओं का स्तर और स्थिति उनके शैक्षणिक योग्यता से है। बांसी के बार में आकर मैं स्वयं को गौरवान्वित करता हूं। हमारा और यहां के अधिवक्ताओं का भावनात्मक रिश्ता है। यहां के अधिवक्ता अपने हितों से अधिक वादकारियों के हितों की रक्षा करते हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन एडवोकेट शासकीय अधिवक्ता ईश्वर चंद्र द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम में ध्रुव नारायण मिश्र अध्यक्ष, उमेश तिवारी विनोद सिंह राघवेन्द्र श्रीवास्तव प्रवीण कुमार सिंह जितेंद्र उपाध्याय रमेश चंद्र उपाध्याय, राजेंद्र राय भूषण पांडेय, आदित्य त्रिपाठी, संध्या श्रीवास्तव, घनश्याम भट्ट, रत्नेश मिश्र, दयाशंकर सिंह गंगा प्रसाद यादव, धर्म शंकर लाल श्रीवास्तव राकेश मिश्रा सिद्धनाथ के अलावा अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।