गोरखपुर : नगर निगम का गरजा बुलडोजर स्टेशन रोड को कराया अतिक्रमण मुक्त
सहायक पुलिस अधीक्षक/सीओ कैंट मानुष पारीक अपर आयुक्त निरंकार सिंह के नेतुत्व में किया गया कार्यवाही
![](https://budhakasandesh.com/wp-content/uploads/2024/01/03-1-780x470.jpg)
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोरखपुर। सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी कैंट अपर नगर आयुक्त संयुक्त रूप से अभियान चलाकर रेलवे स्टेशन प्रताप चौक से रेलवे स्टेशन एक नंबर गेट के सामने तक अतिक्रमण मुक्त कराया गया। आज सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कैंट मानुष पारीक अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह नगर निगम के बुलडोजर और पीएसी के साथ नगर निगम की जमीनों पर अतिक्रमण कर दुकान चलाने वाले दुकानदारों पर नगर निगम व पुलिस प्रशासन का हंटर चला पहले सभी दुकानदारों को लाउडस्पीकर से अलाउंस कर चेतावनी दिया गया कि अपने दुकान के सामने रखे हुए सामानों को हटा ले नहीं तो नगर निगम के बुलडोजर द्वारा तोड़ दिया जाएगा जिन दुकानदारों ने अपने सामानों को हटा लिया था उनके सामानों को किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंची जो मनबड किस्म के दुकानदार अपने दुकान के सामने अवैध तरीके से अतिक्रमण किए हुए दुकानों को नहीं हटाया उसे नगर निगम के बुलडोजर ने तोड़कर तहश-नस कर दिया आगे भी चेतावनी दिया की पुनः फिर दुकान के आगे बढ़कर दुकान लगाया गया तो उसे नगर निगम के द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराकर जुर्माना वसूल किया जाएगा।
अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने बताया कि एक महीने से नगर निगम क्षेत्र को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए अतिक्रमण मुक्त शहर बनाया जा रहा है जो दुकानदार अपनी दुकान के सामने दुकान लगाकर अतिक्रमण कर शहर को गंदा करने का कार्य कर रहे हैं उनको चेतावनी देते हुए जुर्माना वसूल किया जा रहा है अब तक 1 महीने के अंदर 15 लख रुपए जुर्माना वसूल किया जा चुका है यह अभियान लगातार जारी रहेगा कोई भी दुकानदार अपने दुकान के सामने अवैध तरीके से अतिक्रमण कर दुकान लगाने की कोशिश किया तो उनकी दुकान को तोड़कर अतिक्रमण मुक्त करने का कार्य किया जाएगा इसलिए अपने दुकान के सामने कोई भी दुकानदार अतिक्रमण न करें शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने में सहयोग करें अतिक्रमण अभियान के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कैंट मानुष पारीक अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह सहायक पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल डी के सिंह और टीम चौकी प्रभारी रेलवे स्टेशन महेश चौबे एक सेक्शन पीएसी सहित कैंट थाना क्षेत्र की पुलिस मौजूद रही।