सिद्धार्थनगर : डा0 रोली वर्मा को मिला विश्व के टॉप वैज्ञानिकों व साइंटिस्ट में स्थान
सिद्धार्थनगर की डा0 रोली वर्मा ने बढ़ाया जनपद का मान
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। अमेरिका में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की ओर से बनाये गये विश्व डेटाबेस में शीर्ष वैश्विक वैज्ञानिकों की लिस्ट में लखनऊ विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग से प्रोफेसर डॉ0 रोली वर्मा भी शामिल हैं। विश्व डेटाबेस में शीर्ष वैश्विक वैज्ञानिकों की लिस्ट में डॉ0 रोली वर्मा ने तीसरी बार अपना नाम दर्ज कराया है। डॉ0 रोली वर्मा ने प्लास्मोनिक और फोटोनिक नैनोस्ट्रक्चर और फिल्मों पर आधारित ऑप्टिकल सेंसर पर काम किया, जिसने उन्हें शीर्ष पर पहुंचाया। उनके शोध कार्य का उद्देश्य पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य को लाभ पहुंचाना रहा है। डॉ0 रोली वर्मा डुमरियागंज सिविल न्यायालय में वकालत करने वाले बाल मुकुन्द श्रीवास्तव की बड़ी पुत्रवधु हैं। डॉ0 रोली वर्मा के पति सचिन कुमार श्रीवास्तव भी आईआईटी रुड़की में प्रोफेसर है। डॉ0 रोली वर्मा के तीसरी बार चयन पर स्थानीय लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दिया हैं। अमेरिका में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की ओर से बनाये गये विश्व डेटाबेस में शीर्ष वैश्विक वैज्ञानिकों की लिस्ट में उत्तर प्रदेश के 9 प्रोफेसर को शामिल किया गया है।
इसमें 5 लखनऊ विश्वविद्यालय के और 2-2 गोरखपुर की मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी और दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय, यूएसए के शोधकर्ताओं द्वारा तैयार की गयीं दुनिया के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में शामिल किया गया है। प्रति वर्ष स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट शोध कर रहे शीर्षस्थ दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की एक सूची जारी की जाती है, जिसमें शोध प्रकाशनों की संख्या, गुणवत्ता, एवं साईटेशन के आधार दुनिया के टॉप नौ वैज्ञानिकों व साइंटिस्ट में डॉ0 रोली वर्मा के तीसरी बार चयन पर एडवोकेट अवध बिहारी सिंह, रमन श्रीवास्तव, राजीव कुमार, हारून, वीरेन्द्र सिंह, राहुल सिंह, विपिन श्रीवास्तव, चेयरमैन प्रतिनिधि अतिकुर्रहनाम, दिनेश गौड़ देवेन्द्र यादव, अमित त्रिपाठी आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।