सिद्धार्थनगर: गढ़वा गांव में सर्पदंश से 16 वर्षीय युवती की मौत
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी/सिद्धार्थनगर। पथरा बाजार थाना क्षेत्र के कदम गढ़वा गांव में बुधवार की रात सांप काटने से एक 16 वर्षीय युवती की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के कदम गढ़वा निवासिनी मनीषा पुत्री भोला (16) बुधवार की शाम खाना खाकर अपने बिस्तर पर सोने चली गई
जहां पर मनीषा मोबाइल फोन से नागिन फिल्म की सीरियल रात्रि 11.30 बजे तक देखी जिसके बाद उसे नींद आने लगी और वह सो गई तभी कुछ देर बाद उसको सांप ने काट लिया जिसकी जानकारी होने पर मनीषा ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी जब परिजन कमरे में पहुंचे तो सांप बेड के थोड़ी दूर पर खड़ा था जिसके बाद परिजनों ने सांप को मार दिया और मनीषा को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांसी ले गए जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया मनीषा ने जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में ही दम तोड़ दिया जिसके बाद परिजन बृहस्पतिवार की सुबह उसका अंतिम संस्कार कर दिया।