उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : उपचुनाव ग्राम पंचायत हाथी गर्दा व देवपुरा में नवनिर्वाचित हुए
दैनिक बुद्ध का सन्देश
हरैया,सतघरवा (बलरामपुर) सिद्धार्थनगर। स्थानीय विकासखंड के ग्राम प्रधान पद के उपचुनाव में ग्रामपंचायत हाथीगर्दा में अनूप कुमार तिवारी को 454 मत मिले जबकि दूसरे स्थान पर सरोजिनी तिवारी रही जिन्हें 389 मत प्राप्त हुआ। इस प्रकार अनूप कुमार तिवारी निर्वाचित घोषित किए गए हाथीगर्दा में 13 मत अवैध निकला।
ग्राम पंचायत देवपुरा में कमला देवी को 781 मत प्राप्त हुआ जबकि राजकुमारी को 374 मत मिला, यहां 56 मत अवैध निकले इस प्रकार कमला देवी ग्राम प्रधान निर्वाचित हुई। यह जानकारी पशु चिकित्सा अधिकारी हरैयासतघरवा/निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर अनिरुद्ध सिंह ने दिया है।