गोंडा : बजरंग-दल के कार्यकर्ताओं ने निकाली शोभा यात्रा
बोले- देश हिंदू राष्ट्र बनकर रहेगा, इस पर हमारा शीर्ष नेतृत्व काम कर रहा है
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोंडा में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने रविवार को श्री राम उत्सव कार्यक्रम को लेकर शोभा यात्रा निकाली। यात्रा नगर के लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय चौराहा होते हुए गुरुनानक चौराहा, झूलेलाल चौराहा, उग्रसेन चौराहा, महराजगंज चौराहा, जनपद चौराहा, पीपल चौराहा, अंबेडकर चौराहा होते हुऐ जिला पंचायत सभागार पहुंची।
जहां धर्म रक्षा निधि अर्पण कार्यक्रम जिला पंचायत सभागार में संपन्न हुआ।विश्व हिंदू परिषद के विभाग संयोजक शरदाकांत पाण्डेय ने बताया कि हम लोग श्रीराम उत्सव का कार्यक्रम माना रहे है।हम लोग पूरे नगर में शोभायात्रा करेंगे जय श्री राम और हिंदू नव वर्ष की शुभ कामना देंगे। हमारे केन्द्रीय मंत्री पंकज इसमें शामिल हुए।
बाक्स…………….देश हिंदू राष्ट्र बनकर रहेगा…शारदा कांत पांडे
बजरंग दल के विभाग संयोजक शरदाकांत पाण्डेय से सवाल पूछा गया कि पूरे भारत में हिंदू राष्ट्र घोषित करने को लेकर उठ रहे मांग पर संघटन का क्या व्यू रहेगा। इन सवालों पर शरदाकांत पाण्डेय ने कहा की हमारा शीर्ष नेतृत्व काम कर रहा है। हम सब भी चाहते है की हिंदू राष्ट्र बने और देश हिंदू राष्ट्र बनकर रहेगा।