आकांक्षी नगर योजना के तहत नगर पंचायत पयागपुर का हुआ चयन
ब्यूरो दैनिक बुध का सन्देश
दैनिक बुद्ध का सन्देश
पयागपुर/बहराइच | उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिले में स्थित नगर पंचायत में विकास कार्यों को गति देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने आकांक्षी नगर योजना की शुरुआत की ; जिससे विभिन्न नगर पंचायत के गुणवत्तापूर्ण विकास को अमली जामा पहनाया जा सके | आकांक्षी नगर योजना के लिए 100 नगर पंचायत का चुनाव किया गया ; जिसमें पयागपुर नगर पंचायत को भी स्थान मिला; जिससे अब नगर पंचायत के विकास को पंख लग सकेंगे | प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित विभिन्न नगर पंचायत के कार्यों को द्रुत गति प्रदान करने के लिए नगर विकास विभाग के तरफ से सीएम फेलो का चयन हुआ है ; जिन्हें समस्त नगर पंचायत के कार्यों की मॉनिटरिंग करने की जिम्मेदारी मिली है | सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन करने तथा पांच प्राथमिक विद्यालय तथा पांच आंगनवाड़ी भवनों के मरम्मत की योजना भी शामिल है ; जिसको सिडको के अंतर्गत किया जाना है | नगर पंचायत पयागपुर के सीएम फेलो आशीष सिंह ने बताया कि इस आकांक्षी नगर योजना के तहत पांच प्राथमिक विद्यालय तथा पांच आंगनवाड़ी भवनों के मरम्मत का कार्य कराया जाएगा और डिजिटल लाइब्रेरी का भी निर्माण होगा ; यह सब कार्य सिडको के अंतर्गत किए जाएंगे |