मोतीगंज : महिला का कंकाल रूपी शव मिलने से हड़कंप
सूचना पर पहुंची पुलिस कंकाल रूपी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
दैनिक बुद्ध का संदेश
मोतीगंज,गोण्डा। मनकापुर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला का कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया।कंकाल मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंकाल रूपी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के हरदवा गांव निवासी ग्राम प्रधान के पुत्र ओम प्रकाश गौतम को सोमवार को रतनपुर जाते समय रेलवे लाइन के किनारे बने तालाब में शव के पड़े होने जैसा कुछ दिखा। करीब से देखा तो रेलवे लाइन के किनारे बने तालाब में एक महिला का शव पड़ा हुआ था।
उन्होंने पुलिस को फौती सूचना देकर अवगत कराया। आशंका जताई जा रही है कि रेलवे लाइन नजदीक है ,रेलवे लाइन पर कटे हुए शव को जंगली जानवरों द्वारा खींचकर तालाब नीचे किया गया होगा ऐसी ज्यादा सम्भावना है। प्रभारी निरीक्षक चितवन कुमार ने बताया कि रेलवे लाइन के पास बने तालाब में एक महिला नाम-पता अज्ञात का कंकाल रुपी शव मिला है। जिसका आधा धड तालाब से बाहर और नीचे का हिस्सा तालाब के पानी में पडा था।जो अत्यंत दयनीय स्थिति में सडी-गली आवस्था में थी जिससे हड्डियां भी दिखाई दे रही थी। शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है।