उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : पांच अवैध तमंचे के साथ एक अभियुक्त हुआ गिरफ्तार
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। थाना मोहाना पुलिस व एसओजी टीम ने पांच अवैध तमंचे और एक अर्धनिर्मित तमंचा के साथ एक अभियुक्त को गोपीजोत से गिरफ्तार किया। थाना मोहाना क्षेत्र के ग्राम गोपीजोत में खेत में स्थित मड़ई में अवैध रूप से असलहा बनाने और बेचने की मुखबिर की सूचना पर पुलिस व एसओजी टीम ने छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान उक्त मड़ई में असगर अली उर्फ़ किनकिन निवासी गोपीजोत को 5 तमंचे व एक अर्धनिर्मित तमंचा और तमंचा बनाने मे उपयोगी अनेक उपकरणों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार असगर अली उर्फ़ किनकिन अवेद्ध तमंचे बनाकर उसकी विक्री नेपाल राष्ट्र में ले जाकर अवैध रूप से करता था।