लोटन,सिद्धार्थनगर : पटखौली चौराहे पर सोने की दुकान में हुई चोरी
फोटो 01,02
दैनिक बुद्ध का संदेश
लोटन,सिद्धार्थनगर। लोटन कोतवाली अंतर्गत ग्राम पंचायत पटखौली के पटखौली चौराहे पर शटर का ताला तोड़कर स्वर्ण व्यवसायी के दुकानदार से सोने चांदी के सामान और बगल में किराने की दुकान से कुछ नकदी सहित सामान अज्ञात चोरों ने उठा ले गए।
सुबह जब दुकानदारों ने अपनी दुकान को देखा तो होंश उड़ गया। जिसकी सूचना पुलिस को दिया गया। पुलिस मामले की छान बीन कर रही है। लोटन कोतवाली के पटखौली चौराहे पर देवी प्रकाश पुत्र हरिनाथ वर्मा दिव्यांशु ज्वेलर्स के नाम से दुकान चला रहे थे। इसी के बगल में राज कुमार पुत्र तीरथ बीती रात अपने अपने दुकान का ताला बन्दकर के अपने घर चला गए। सुबह जब स्वर्ण व्यवसायी दुकान खोलने के लिए दुकान पर पहुंचे तो देखा दुकान का ताला टूटा हुआ है। उसमें रखा सोना और चांदी का सामान जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपये बताई जा रही है। उसे चोर लेकर चम्पत हो गए। इसी तरह किराने की दुकान का दुकानदार अपने दुकान में देखा कि 5 हजार रुपये नकदी सहित खाने पीने का सामान भी अज्ञात चोरों ने उठा ले गए। सामान गयाब देख दुकानदारों के होंश उड़ गए। जिसकी सूचना मुकामी पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छान बीन कर रही है। मालूम हो कि क्षेत्र में छोटी बड़ी चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। चोरों पर अंकुश न लगना चिंता का विषय बना हुआ है।