गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बस्ती : अभिभावक स्कूली वाहनों के समस्त प्रपत्रों की जांच के बाद ही बच्चे को भेजे स्कूल- ऐ.आर.टी.ओ

दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी पंकज कुमार सिंह जनपद के समस्त स्कूली छात्र व छात्राओं के अभिभावकों से अपील किया है कि अपने बच्चों को विद्यालय लाने ले जाने हेतु उपयोग किये जाने वाले स्कूली वाहनों के समस्त प्रपत्रों की वैधता एवं वाहनों के मानक के अनुरूप एवं बच्चों के सुरक्षा के दृष्टिगत पूरी जानकारी प्राप्त करने के पश्चात ही अपने बच्चों को सम्बन्धित वाहन से विद्यालय भेजें। उन्होने बताया कि अपने-अपने बच्चों को आटो रिक्शा व मारूती वैन जैसे असुरक्षित वाहनों से स्कूल न भेजें। साथ ही साथ यदि आपके बच्चे 12 वर्ष से कम आयु के हैं, तो विद्यालय में पंजीकृत वाहन के अनुसार सीट क्षमता से 1.5 गुना अधिक बच्चों को सम्बन्धित वाहन से लाने ले जाने का कार्य किया जा सकता है।

उन्होने बताया कि वाहन से सम्बन्धित समस्त जानकारी प्राप्त करने हेतु अपने मोबाइल पर प्ले स्टोर से ड च्ंतपअंींद ंचच डाउनलोड कर उसके माध्यम से वाहन के प्रपत्रों के वैधता की जॉच कर सकते हैं। उन्होने विद्यालय प्रबंधक या प्रधानाचार्य से भी अपील किया है कि शासन द्वारा दिनॉक 22.07.2024 तक विद्यालय वाहन के प्रपत्रों को पूर्ण कराने के जो निर्देश दिये गये हैं, उनके अनुसार अपने विद्यालय के समस्त वाहनों को ससमय अपडेट अथवा अद्यतन कराना सुनिश्चित करें अन्यथा किसी भी अप्रिय दुर्घटना होने पर समस्त उत्तरदायित्व सम्बन्धित विद्यालय का निर्धारित होगा।

Related Articles

Back to top button