सिद्धार्थनगर : जिला अधिकारी के निर्देश में अवैध शराब पर की जा रही है छापेमारी
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। संजीव रंजन जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर व अमित कुमार आनंद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी वीर अभिमन्यु सिंह के नेतृत्व में जनपद के क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षकों की संयुक्त टीम ने अवैध मध निष्कर्ष के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए थाना मिश्रौलिया अंतर्गत चेतिया, रतनपुर, मँझरिया, ओदनवाताल व शुभोली आदि स्थलों पर दबिश दी। दबिश टीम को आता देखकर कच्ची शराब बनाने वाले नदी के रास्ते भाग गये।
तलाशी के दौरान गाँव से दूर नदी किनारे सुनसान स्थलों पर गढ्ढों में प्लास्टिक के डब्बो में छुपाकर रखा गया लगभग 200 किलोग्राम महुआ लहन, प्लास्टिक की पिपिया में लगभग 20 लीटर कच्ची शराब एवं 6.4 ब.ली.बंटी बबली ब्राण्ड 25ः अ/अ के 32 पौवे देशी शराब बरामद किया गया। दबिश के दौरान बरामद महुआ लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। अवैध कच्ची शराब को कब्जे में लेकर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में दोअभियोग पंजीकृत किया गया।