गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया वर्चुअल आयुष्मान भवः कार्यक्रम का शुभारम्भ

दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। आयुष्मान भवः कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा वर्चुअल किया गया जिसका लाइव प्रसारण सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, जिलाधिकारी संजीव रंजन, प्राचार्य मेडिकल कालेज डा0 ए0के0झा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 वी0के0अग्रवाल की उपस्थिति में मेडिकल कालेज हाल में बर्चुअल दिखाया गया। आयुष्मान भवः कार्यक्रम शुभारम्भ के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, जिलाधिकारी संजीव रंजन को पुष्प गुच्छ देकर भेट किया गया।

इस अवसर पर सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने कहा कि आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयुष्मान भवः कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया है। यह कार्यक्रम आज सभी सी.एच.सी. एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टरो पर लाइव दिखाया जा रहा है। यह कार्यक्रम सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। लेकिन हम लोगो को दायित्व है कि इस कार्यक्रम को जन-जन तक पहुॅचाने में सहयोग करे। कल तक आप लोगो को मुख्यालय पर इलाज के लिए आना पड़ता था लेकिन आयुष्मान भवः कार्यक्रम के अन्तर्गत मेडिकल कालेज के डाक्टर इस मेले में सभी सी.सच.सी. एवं हेल्थ एण्ड बेलनेस सेन्टरो पर आकर इलाज करेगे। इस अवसर पर विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा ने कहा कि आयुष्मान भवः कार्यक्रम का शुभारम्भ होने से स्वास्थ्य सुविधाओ में सुधार होगा। लोगो को स्थानीय स्तर पर अच्छी सुविधा मिलेगी। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने आयुष्मान भवः कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर कहा कि हम लोगो ने अभी तक अमृत महोत्सव के कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया है। यह कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा चलायी गयी है। हम सभी लोग इस कार्यक्रम को आम जनमानस तक पहुॅचाकर सफल बनाये यह हम सभी का दायित्व है। दिनांक 17 सितम्बर 2023 से 02 अक्टूबर 2023 तक सेवा पखवाड़ा चलाया जायेगा। जिसके अन्तर्गत आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा तथा आयुष्मान ग्राम पंचायत/आयुष्मान नगरीय वार्ड के कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा। आयुष्मान मेला का आयोजन दिनांक 17.09.2023 से समस्त सी0एच0सी0 एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्रो पर आयोजित किया जायेगा समस्त उपकेन्द्र स्तरीय हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर एवं शहरी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर आयुष्मान भवः मेले का आयोजन प्रत्येक शनिवार को किया जायेगा। विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओ और सेवाओ के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक ग्राम/वार्ड स्तर पर बीएचएसएससी/नगरीय स्थानीय निकास के नेतृत्व में दिनांक 02.10.2023 को आयुष्मान सभा का आयोजन किया जायेगा। टी.वी. से ग्रसित रोगियो को गोद लेने वाले संस्था (नि0क्षय मित्र) को मोमेन्टो एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 डी0के0चौधरी, जिला पूर्ति अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, डा0 समीर सिंह, प्रत्यूष दूबे, लक्ष्मी सिंह, मान बहादुर सिंह तथा अन्य संबधित अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button