संतकबीरनगर : विकसित भारत संकल्प यात्रा डमरुबर में पूर्व विधायक ने किया कार्यक्रम को सम्बोधित
प्रधान दिनेश कुमार द्विवेदी व पूर्व विधायक ने ग्रामीणों को पत्र भी किया वितरण
दैनिक बुद्ध का संदेश
संतकबीरनगर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मेहदावल ब्लाक के डमरूबर में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। पूर्व विधायक राकेश सिंह बघेल ने शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में लोगों की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। पूर्व विधायक राकेश सिंह बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेज गति से विकास की ओर बढ़ रहा है।
केंद्र सरकार की यह यात्रा गांव-गांव जाकर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दे रही है। कहा कि सरकार का उद्देश्य है कोई भी व्यक्ति सरकारी योजनाओं से अछूता न रहें। शिविर में विभिन्न विभागों की ओर से स्टाल लगाए गए थे। साथ ही स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किया गया। जिसमें लोगों की जांच कर दवाइयां वितरित की गई। कार्यक्रम का संचालन ग्राम प्रधान दिनेश कुमार द्विवेदी द्वारा किया गया।
इस दौरान एडियो पंचायत राजेश कुमार पांडे, ग्राम विकास अधिकारी अवनीश कुमार गौड़, ग्राम प्रधान, दिनेश कुमार द्विवेदी,पंचायत सहायक शनी गौड, आशा निर्मला पांडे आशा संगिनी शारदा देवी, शशि लता यादव, राधिका, अजय पांडे, त्रिलोकी नाथ ,दया शंकर शर्मा, आदि ग्रामीण मौजूद रहे।