गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़

बस्ती : बिजली विभाग के जेई को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती। एंटी करप्शन टीम ने बिजली विभाग के एक जेई को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। टीम उसे लेकर कोतवाली पहुंची। जहां मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। जेई के पकड़े जाने पर बिजली विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। गौर थाना क्षेत्र के टिंच बाबू गांव निवासी राम उजागर ने बिजली विभाग में घरेलू कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। कई बार विभाग का चक्कर लगाने के बाद भी जब उसे कनेक्शन नहीं दिया गया तो वह इसका कारण जानना चाहा। जिस पर उससे कहा गया कि 20 हजार रुपए दे दो तुम्हारा कनेक्शन हो जाएगा। पीड़ित ने कहा कि साहब मैं इतना पैसा नहीं दे पाऊंगा, तो उससे कहा गया कि जाओ विभाग का चक्कर लगाते रहो। पूरे मामले को लेकर के पीड़ित जिले में स्थापित एंटी करप्शन थाने पर पहुंचा और प्रकरण को लेकर के उसने लिखित तहरीर दी। इसके बाद टीम पूरी तरीके से सक्रिय हो गई, शुक्रवार को टीम ने अपना जाल बिछाया और पीड़ित को 20 हजार रुपए पाउडर लगे दिए गए। उपकेंद्र पर मौजूद जेई वेद प्रकाश ने उसे बुलाया और जैसे ही जेई ने रूपए हाथ में थामा टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Back to top button