गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : नीट एवं जे.ई. की तैयारी कर रहे बच्चों कोजिलाधिकारी ने किया टैबलेट वितरण

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। नीट एवं जे.ई. की तैयारी कर रहे बच्चों को टैबलेट वितरण कार्यक्रम में जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में अम्बेडकर सभागार में सम्पन्न हुई। नीति आयोग में चयनित जनपद सिद्धार्थनगर में आकाश वायजू केाचिंग द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर में 200 बच्चो की प्रवेश परीक्षा आयोजित कराया गया। जिसमें 27 छात्र/छात्राओ द्वारा प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की। जनपद में राजकीय इन्टर कालेज, नौगढ़ सिद्धार्थनगर तथा माता प्रसाद इन्टर कालेज इटवा सिद्धार्थनगर को इन बच्चों को कोचिगं सेन्टर हेतु चयनित किया गया है। जिसमें 20 छात्र/छात्राएं नीट तथा 07 छात्र/छात्राएं जे.ई. की तैयार कर रही है। जिलाधिकारी द्धारा उपस्थित बच्चो से कोचिंग सेन्टर के बारे में पूछा गया। बच्चे द्वारा बताया गया कि उन्हें दो शिक्षक मॉडल मिल रहे हैं, जहां एक शिक्षक उन्हें पढ़ाता है और दूसरा उनके सवालों और शंकाओं को हल करने में मदद करता है, साथ ही कक्षाओं के बाद छात्रों को नोट्स मिलते हैं।

प्रत्येक अध्याय की अभ्यास समस्या और कार्यपत्रकों को भी हल करें और बायजू के प्रोजेक्ट मैनेजर को कक्षाओं और प्रश्नों के अद्यतन के बारे में रिपोर्ट करें कि उपस्थित हों या नहीं। 15 अक्टूबर से छात्रों के लिए कक्षाएं शुरू हो गई हैं। साथ ही डीएम साहब ने अपने आईआईटी के समय की तैयारी की कहानी साझा की और उदाहरण देकर छात्रों को प्रेरित किया और इस पहल की सराहना की। प्रोजेक्ट मैनेजर नीति आयोग/आकश बायजू ने जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन को जानकारी देते हुए बताया कि 02 वर्ष तक बच्चो को निःशुल्क कोचिंग कराया जायेगा। बच्चो के अंग्रेजी के अध्यापक तथा प्रधानाचार्य से मिलकर बच्चो के बारे में जानकारी प्राप्त की जाती है। हम लोगो द्धारा बच्चो के घर पर जाकर बच्चो के बारे में जानकारी प्राप्त करते है। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा नीट एवं जे.ई. की तैयारी कर रहे 27 छात्र/छात्राओ को टैबलेट, बैग एवं किताब दिया गया। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बच्चो को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप लोग मेहनत करके तैयारी करे तथा आगे बढ़े और अपने जनपद एवं प्रदेश का नाम रोशन करे। इस कार्यक्रम में उपरोक्त के अतिरिक्त जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सच्चिदानन्द सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, अपर अर्थ एवं संख्या अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, छात्र/छात्राएं एवं उनके अभिभावक आदि उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button