गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसंत कबीरनगर

संतकबीरनगर : हर अन्याय को पता है, एक दिन न्याय उसे परास्त करेगा – एडीजे

पं.सूर्य नारायण चतुर्वेदी विधि महाविद्यालय में लगा विधिक साक्षरता शिविर

दैनिक बुद्ध का संदेश
संतकबीरनगर। जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन में आज पंडित सूर्यनारायण चतुर्वेदी विधि महाविद्यालय, खलीलाबाद में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हर अन्याय को पता है कि एक दिन न्याय उसे परास्त करेगा। उन्होंने कहा कि नए कानून में सामुदायिक दंड का प्रावधान किया गया है। पीड़ितों को त्वरित न्याय मिले, इसका पूरा प्रबंध हुआ है। उन्होंने कार्यस्थल पर महिलाओं के उत्पीड़न पर बने कानून का विस्तार से बताया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव ने विधि छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी भविष्य में उन्हें न्यायालय में उपस्थित होकर न्याय दिलाने की कड़ी में शामिल होना है। ऐसे में कानून के विभिन्न पहलुओं की जानकारी उन्हे होना चाहिए।

उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल संजीव कुमार पांडेय ने लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के द्वारा जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों के मुकदमों में की जा रही निःशुल्क पैरवी के बारे में अवगत कराया। असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल मो.दानिश व प्रज्ञा श्रीवास्तव ने विधि के सामान्य सिद्धांतो के बारे में बताया। इस अवसर पर प्राचार्य बृजेश प्रताप सिंह, शुभी देवी महिला महाविद्यालय के प्राचार्य चिंतामणि उपाध्याय, विधि महाविद्यालय के अमित कुमार श्रीवास्तव, अध्यापक शरद त्रिपाठी, आयुष पाठक, ज्योति, पूजा, न्यायालय से वीरेंद्र कुमार, महेश कुमार सहित संबंधित लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button