शिकायतकर्ता ने फर्जी डॉक्टर द्वारा किया जा रहा अल्ट्रासाउण्ड का लगाया आरोप, वीडियो वायरल
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्वार्थनगर। पूजा अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर पर बिना डिग्री के अल्ट्रासाउण्ड करते फर्जी डॉक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि अमरेन्द्र नामक फर्जी डॉक्टर के द्वारा मरीज़ का अल्ट्रासाउण्ड करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं बृजभूषण पाण्डेय नाम के व्यक्ति ने आईजीआरएस पर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत किया है, वहीं वायरल वीडियो का अल्ट्रासाउण्ड को जांचकर कार्रवाई करने की मांग की है। नगर पंचायत इटवा में फर्जी हॉस्पिटल, फर्जी अल्ट्रासाउण्ड सेन्टरों व पैथालोजी की भरमार है। जिले में नोडल अधिकारी संजय गुप्ता की सह पर फर्जी अस्पताल चल रहे हैं। कुछ दिन पुराना वायरल वीडियो बताया जा रहा है। वहीं शिकायतकर्ता ने फर्जी डॉक्टर द्वारा किया जा रहा अल्ट्रासाउण्ड का आरोप लगाया है। सीएचसी इटवा के सामने पूजा अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर चल रहा है।