महाराज सिंह इंटर कॉलेज बहराइच पुरानी बिल्डिंग में माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट की नवीन कार्यकारणी का हुआ गठन
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच l महाराज सिंह इण्टर कालेज बहराइच (पुरानी बिल्डिंग )में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) की जिला कार्यकारिणी का गठन निर्वाचन अधिकारी राजीव यादव (प्रदेश महामंत्री माध्यमिक शिक्षकसंघ एकजुट) एवं अटेवा जिला संयोजक संदीप कुमार वर्मा के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ ; जिसमें सभी सम्मानित शिक्षक बन्धुओं की सर्वसम्मति से तारिक रजा खां (जिलाध्यक्ष) , चन्द्रभान वर्मा (जिला मंत्री) , रामू यादव (कोषाध्यक्ष) आनंद मिश्र, विवेक रावत, भूपेंद्र सिंह, अभय सिंह, प्रदीप मौर्य, अतुल विवेक(उपाध्यक्ष गण) , जिला संयुक्त मंत्री जनार्दन गुप्ता, सुभाष, चन्द्राज, श्याम मनोहर यादव हंसराज सिंह, कमलेश, राजेश यादव चुने गए, जबकि जिला संगठन मंत्री विपिन साहू,जिला मीडिया प्रभारी मदन मोहन अवस्थी व जिला आय व्यय निरीक्षक राजेन्द्र बाबू को बनाया गया lजिला कार्यकारिणी के सदस्य राकेश कुमार, पुरषोत्तम, मिथिलेश, बिजेंद्र यादव का मनोनयन किया गया है। सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि नए शिक्षकों का एनपीएस अपडेट एवम् अवशेष एरियर जैसे अनेक मुद्दों का समाधान बहुत ही जल्दी कराया जाएगा l नए अध्यक्ष ने कहा वह विश्वास दिलाते है कि शिक्षकों के हित के लिए सदैव तत्पर पर रहूंगा । उक्त अवसर पर किरन (प्रधानाचार्या आर्य कन्या इ कालेज), भीखूराम भारती ,सुरेश कुमार यादव, राजेश सिंह,श्रीप्रकाश गुप्ता,कैप्टन देवशरण,राजीव वर्मा, श्यामानंद यादव, मिथिलेश कुमार,राकेश कुमार,, बृजेंद्र यादव, अमित कुमार,बालेश्वर,पुनीत कुमार आदि शिक्षक गण उपस्थित रहेl