सिद्धार्थनगर : मनबढ़ बेटे ने पिता और भाभी को मार-पीटकर किया लहूलुहान
पारिवारिक विवाद में पिता को अपने ही बेटे से होने लगा है भय, अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार
दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। एक पिता को अपने ही तीसरे नंबर के बेटे से भय सताने लगा है, आरोप है कि मनबढ़ बेटे ने अपने सहयोगियों के साथ पिता समेत भाई व भाभी को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया है, जिसकी तहरीर पीड़ित पिता सब्बीर अली ने शोहरतगढ़ थाने पर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को पीड़ित पिता सब्बीर अली निवासी महमुदवा ग्रांट ने शोहरतगढ़ थाने पर प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मेरे तीसरे नंबर का लड़का सादिक अली पुत्र सब्बीर अली जो मनबढ़ किस्म का है, घरेलू बात को लेकर मुझसे नाराज रहता है।
शनिवार-रविवार की रात्रि डेढ़ बजे मुझे गाली देने लगा, मेरे मना करने पर सादिक अली व इमरान पुत्र मो० समी निवासी कस्बा शोहरतगढ़ व सहजाद, अपसाना निवासी परसिया थाना फरेंदा (महराजगंज) ने मिलकर मारने लगे। बचाने के लिए मेरी बहू अपसाना व लड़का सेराज बीच बचाव करने आये तो, इनको भी मारे पीटे जिन्हे काफ़ी चोटे आयी है। उक्त के संदर्भ में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखकर कार्यवाही की जा रही है, मौके पर तीन लोंगो की गिरफ़्तारी की गयी है।