देवरिया : एस बी टी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
अज्ञान के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश तक ले जाने का काम करते हैं शिक्षक- चेयरमैन एम एन त्रिपाठी
दैनिक बुद्ध का सन्देश
गौरी बाजार,देवरिया। इस ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान एस बी टी पब्लिक स्कूल में छात्रों ने शिक्षकों के साथ केक काटते हुए शिक्षक दिवस को हर्षाेल्लास के साथ मनाया। इस दौरान छात्रों ने गुरुजनो के प्रति आभार और सम्मान व्यक्त करते हुए आगे बढ़ने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के चेयरमैन एम एन त्रिपाठी द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ ही पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन का केक काट कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया। बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने शिक्षा के उत्थान में अपना जीवन समर्पित कर दिया।
उनके सपनों के भारत को धरातल पर लाने का प्रयास करना हम सब शिक्षको का दायित्व है। शिक्षक समाज का दर्पण होता है। समाज में व्याप्त बुराइयों को कुचलने में शिक्षक की अहम् भूमिका होती है। एक आदर्श शिक्षक अपनी लेखनी द्वारा समाज को जाग्रत करता है। भविष्य की नई राह दिखाने वाले को शिक्षक कहते हैं। शिक्षक को समाज का सजग प्रहरी होना चाहिए। अपने आचरण, व्यवहार से शिक्षक समाज का मार्गदर्शन करते हैं। एक शिक्षक की बदौलत आज हमारा देश नित-नये आयामों की तरफ अग्रसर हैं। इस पुनीत अवसर पर आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाइयां देता हूं। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य दिवाकर पाण्डेय ने कहा कि हमारे यहां शिक्षक को भगवान का दर्जा दिया जाता है। दिया भी क्यों न जाए, आखिरकार वो समाज, राष्ट्र निर्माण में इतना महत्वपूर्ण किरदार जो निभा रहे हैं। अपनी लगन और समर्पण से कई शिक्षकों ने छात्रों के भविष्य को नया आकार और दिशा दी है। साथ ही सभी छात्र छात्राओं को उनसे मिले सम्मान के लिए उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के उप प्रधानाचार्य एस पी बिंद, मुख्य समन्वयक अंबरीश त्रिपाठी, प्रशासक अबू दानिश व शिक्षक-शिक्षिका तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।