गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
अपराधउत्तर प्रदेशमहाराजगंजस्वास्थ्य

महराजगंज : होम्योपैथ की आड़ में चल रहा बिना डिग्री के एलोपैथ

दैनिक बुद्ध का संदेश
महराजगंज। सिसवा निचलौल मुख्य मार्ग बढ़या स्थित कबीर हेल्थ क्लिनिक जो इन दिनों क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। यह क्लिनिक होम्योपैथ के नाम से संचालित है लेकिन होम्योपैथ के आड़ में इस क्लिनिक पर एलोपैथ का कार्य किया जा रहा है, ऐसे में बिना डिग्री के डाक्टर मरीजों के साथ खिलवाड़ करने का कार्य कर रहे हैं।

वहीं होम्यो क्लीनिक के आड़ में बिना डिग्री के एलोपैथ दवा के मरीजों को भर्ती कर मोटी रकम वसूली किया जा रहा है। जिसपर जिले के आला अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। वहीं होम्योपैथी क्लिनिक के डाक्टर पी मद्धेशिया से जब इस संदर्भ में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जो भी लिखना हो लिख सकते हैं क्योंकि हमारा उपर तक सेटिंग है, ऐसे में आखिर कौन है जिससे अवैध कार्यों का सेटिंग चलता है, यह जांच का विषय है। वहीं अगल-बगल के अभिभावकों व ग्रामीणों का कहना है कि यहां शाम सुबह युवाओं का भीड़ भाड़ भी देखा जाता है। वहीं विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि यहां पर अवैध नशीली दवा का काला कारोबार भी किया जाता है।

Related Articles

Back to top button