गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : मेधावी छात्र अभिभावक गोष्ठी का हुआ आयोजन

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। माता-पिता अपने बच्चे के पहले शिक्षक होते हैं उनका सहयोग बच्चे की पढ़ाई और विकास को प्रभावित करता है। उक्त बातें रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज तेतरी बाजार के प्रधानाचार्य राकेश मणि त्रिपाठी ने कही। वह विद्यालय द्वारा आयोजित कक्षा दशम व द्वादश के मेधावी छात्र अभिभावक गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। आगे उन्होंने कहा कि अभिभावक विद्यालय एवं छात्रों के बीच की एक अहम कड़ी है इसलिए यह कड़ी और मजबूत होनी चाहिए।

एक सफल अभिभावक अपने बच्चों की दिनचर्या पर ध्यान रखते हुए शिक्षकों के साथ निरंतर बातचीत करता रहता है। आगामी बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रातः 7.30 बजे से 9.30 बजे तक दशम व द्वादश के मेधावी छात्रों की विशेष कक्षाएं चलेंगी जिससे हमारा विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। विद्यालय की सह प्रबंधक सत्येंद्र द्विवेदी ने कहा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं यदि आप सभी का सकारात्मक सहयोग रहेगा तो निश्चित ही विद्यार्थी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर आप व विद्यालय का मान बढ़ायेंगे। गोष्ठी का मंतव्य विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री निमिष शुक्ल रखा। उक्त अवसर पर अभिभावक राम अदालत गुप्त, अनिल कुमार मिश्र, ओमकार यादव, रमजान अली राजेश कुमार, शंकर मिश्र व्यास मुनि, मुनिराम हरिओम पांडेय आज की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button